पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की कुर्सी खतरे में है. विपक्ष के नेता इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहे हैं. पीटीआई के सीनेटर फैसल जावेद खान ने कहा कि इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान 27 मार्च के बाद होगा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान के इतिहास में "सबसे बड़ी रैली" 27 मार्च को संसद भवन के सामने स्थित इस्लामाबाद के डी-चौक पर होगी, जिसके दौरान पीएम इमरान "ऐतिहासिक भाषण" देंगे. उन्होंने कहा कि विपक्ष को हार का सामना करना पडे़गा.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को कहा कि पीटीआई को केंद्र में अपने सहयोगियों पर पूरा भरोसा है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए इसे अपवित्र गठबंधन बताया. सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि इंटरनेशनल स्तर पर आर्थिक हालातों को देखते हुए विपक्ष को पीएम के खिलाफ अपना अविश्वास प्रस्ताव वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि इमरान खान सरकार देखेगी बदल में क्या किया जा सकता है. बता दें कि पाकिस्तान की 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में, प्रधानमंत्री खान को सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्ष को 172 सदस्यों के समर्थन की आवश्यकता है.