पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार (Imran Khan Government in Pakistan) पर काला संकट मंडरा रहा है. इमरान को इस संकट से बचाने के लिए उनकी तीसरी पत्नी बुशरा बीबी (Imran Khan Third Wife Bushra Bibi) जीजान से जुटी हुई हैं. ऐसी खबरें हैं कि बुशरा जादू टोने का सहारा लेकर इमरान को इस मुश्किल दौर से बाहर लाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब बुशरा पर ऐसे आरोप लगे हों.
कुछ लोग मानते हैं कि कि बुशरा के पास दो जिन्न (Bushra Bibi has two jhinn) हैं, और इनकी मदद से वह अपनी चाहत पूरी करवाती हैं. बदले में बुशरा, जिन्न को पका हुआ मांस खिलाती हैं. 2019 में आई कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आईने में बुशरा का चेहरा नजर नहीं आता है (Bushra's face is not visible in the mirror), हालांकि बाद में ये रिपोर्ट फेक साबित हुई थी. कहा जाता है कि बुशरा का गुस्सा बेहद खतरनाक है. उन्होंने पाकिस्तान के 20 अधिकारियों का ट्रांसफर सिर्फ इस बात के लिए कर दिया था क्योंकि उन्होंने उनके लिए दरवाजा खोलने में देरी की थी.
इस बार, पाकिस्तान में विपक्ष के नेता और पीएम उम्मीदवार शाहबाज शरीफ का दावा (Pakistan's leader of opposition and PM candidate Shahbaz Sharif claim) है कि इमरान खान के घर में जादू टोना के लिए कई टन मांस जलाया जा रहा है. इस दौरान शाहबाज जिस बुशरा बीबी की बात कर रहे थे, वह उन्हें अपना सच्चा दोस्त बताते हैं.
पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई और पीएमएलएन नेता शाहबाज शरीफ ने एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि लोग खाने के लिए मर रहे हैं, बच्चे दूध के लिए तरस रहे हैं, लेकिन इमरान के घर में टोने-टोटके के लिए मुर्गे को जलाया जा रहा है. उन्होंने कहा, ''मैं यह पूरे दावे के साथ कह रहा हूं. इसके बाद भी इमरान खान रियासत-ए-मदीना को लेकर बयान दे रहे हैं. शाहबाज ने इमरान खान से किसी भी तरह की बातचीत से इनकार किया है. बुशरा बीबी पर अक्सर जादू टोना करने का आरोप लगता रहा है. बुशरा को पाकिस्तान में पिंकी 'पिरनी' (पवित्र महिला) या पिंकी बीबी के नाम से भी जाना जाता है. ऐसी खबरें थीं कि बुशरा का एक सपना था जिसमें पैगंबर मुहम्मद ने उन्हें अपने जीवन और देश की बेहतरी के लिए इमरान खान से शादी करने के लिए कहा था.
2018 का इंटरव्यू
ऐसा कहा जाता है कि बुशरा मीडिया (Bushra Bibi in Media) के सामने कम आती हैं. वह पाकिस्तान के किसी भी प्रधानमंत्री की पहली पत्नी हैं जो पूरी तरह बुर्के में रहती हैं. HUM News पर बुशरा का एक इंटरव्यू काफी देखा गया है. इस इंटरव्यू में माइक भी बुशरा के लिबास में नहीं लगाया गया है, बल्कि उसे बुशरा के सोफे पर ही एक कोने में चिपकाया गया है. यह उस दावे को पुख्ता करता है, जिसमें कहा जाता है कि बुशरा को कोई छू नहीं सकता है. इंटरव्यू में बुशरा की आंखें और हथेलियां तो नजर आ रही हैं लेकिन पैर पूरी तरह ढके हुए थे.
इंटरव्यू में बुशरा कह रही हैं कि उनकी शुरुआती शिक्षा लाहौर और इस्लामाबाद से पूरी हुई है. पत्रकार नदीम मलिक ने जब उनसे सवाल किया कि लाहौर-इस्लामाबाद से पढ़ाई के बाद आपका मजहब के प्रति रुझान कबसे शुरू होता है, तो वह जवाब देती हैं 18 साल की उम्र से...
उन्होंने कहा कि शादी बहुत जल्दी हो गई थी. 18 साल की उम्र में उन्हें अहसास हुआ कि जीवन में कुछ और भी है. वहां से मजहब से लगाव बढ़ता जाता है. मलिक ने उनसे सवाल किया कि आप दिन का ज्यादातर हिस्सा इबादत में बिताती हैं, इसपर वे कहती हैं कि इबादत किसी का भी निजी फैसला है.
वह कहती हैं कि मैं अल्लाह को दूसरा नाम इश्क का देती हूं. उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि पहले की जिंदगी में लोग अल्लाह के करीब जाने के लिए मेरे पास आते थे लेकिन इमरान से शादी के बाद पीएम के करीब जाने के लिए लोग मेरे पास आते हैं. मलिक ने इसपर साफ कहा कि ये तो दोगलापन है.
बुशरा बीबी का परिवार (Bushra Bibi Family)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 41 साल की बुशरा बीबी राजस्थान के जैसलमेर जिले के संस्थापक हिंदू राजा जैसल (Hindu Ruler Jaisal) की वंशज बताई जाती हैं. इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा (Imran Khan's Third Wife Bushra Bibi) मूल रूप से पाकिस्तान के दक्षिणी पंजाब की रहने वाली हैं और मशहूर वट्टू कबीले से ताल्लुक रखती हैं. वट्टू सतलुज घाटी की राजपूत जनजातियों से संबंधित है, जो भाटी राजपूतों के काफी करीबी माने जाते हैं.
कहा जाता है कि बाबा फरीदुद्दीन ने इसके सदस्यों को इस्लाम में कनवर्ट (Baba Fariduddin converted them to Islam) कराया था. रिपोर्ट के अनुसार, 14वीं शताब्दी में फिरोज शाह तुगलक (Ferozeshah Tughlaq) के शासनकाल में ऐसा हुआ था. बाबा फरीदुद्दीन और उनकी शिक्षाओं में इमरान खान की दिलचस्पी ने उन्हें बुशरा बीबी तक पहुंचा दिया.
रिपोर्टों के अनुसार, बुशरा की छवि को तंत्र-मंत्र और जादू टोना करने वाली 'पिरनी' के रूप में भी बताया गया है. पाकिस्तान में बुशरा बीबी पर इमरान खान की कुर्सी बचाने के लिए खूनी जादू टोना करने का आरोप लग रहा है. इससे पहले भी वैनिटी फेयर की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि एक बार बुशरा बीबी ने भविष्यवाणी की थी कि इमरान खान के पीएम बनने के लिए जिन्नों को पका हुआ मांस खिलाना पर्याप्त नहीं है. इसके लिए उन्हें काबिल औरत से निकाह स्त्री से विवाह करना होगा. पीएम के रूप में पदभार संभालने से छह महीने पहले, खान ने 2018 में लाहौर में एक सादे समारोह में बुशरा बीबी से शादी की थी.
कुछ दिन पहले पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा के साथ भी तनाव की खबरें आई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुशरा इमरान खान का इस्लामाबाद स्थित घर छोड़कर लाहौर चले गए थे. इससे पहले भी मीडिया में बुशरा को लेकर अजीबोगरीब दावों की खबरें आती रही हैं. अब जब एक बार फिर बुशरा बीबी का नाम चर्चा में है, आने वाले वक्त में उनसे जुड़ी और भी खबरें जरूर सामने आएंगी.
Maryam Nawaz हैं पाकिस्तान की सबसे 'पावरफुल' महिला, जिसने Imran Khan की नींद उड़ा दी है