पाकिस्तान(Pakista) के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल (viral) हो रहा है. लोग इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया (Social Media) में जमकर ट्रोल कर रहे हैं. वायरल वीडियो इमरान खान (Imran Khan) की इंजरी के बाद का है, जिसमें वो कह रहे हैं कि पीटीआई के चीफ इमरान खान को गोली लगी लेकिन उनका पोस्टमॉर्टम क्यों नहीं हुआ. बता दें कि पोस्टमॉर्टम किसी शख्स की मौत के बाद कराया जाता है. कहा जा रहा है कि शाहबाज शरीफ इमरान मामले की जांच को लेकर बात कहना चाहते थे लेकिन उनकी जुबान फिसल गई और वो पोस्टमॉर्टम कह गए.
ये भी पढ़ें-Satish Jarkiholi: कांग्रेस नेता ने 'हिंदू' पर विवादित बयान के लिए माफी मांगने से किया इनकार
इस बयान को लेकर वो विरोधियों के निशाने पर हैं.दरअसल ये वीडियो उनकी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का है, जो उन्होंने इमरान खान पर हुए जानलेवा हमले के बाद की थी. इस हमले में इमरान के पैरों में गोलियां लगी थीं और वो बुरी तरह जख्मी हो गए थे. दरअसल, इमरान खान पर हुए इस हमले को लेकर तरह-तरह की बयानबाजी हुई. पहले कहा गया कि इमरान खान के पैरों में चार गोलियां लगीं, फिर कहा गया कि उनके पैर में गोली के टुकड़े लगे थे. इस तरह की बातों पर मीडिया ने शाहबाज शरीफ से सवाल किए. इसी का जवाब दते हुए उन्होंने ये बयान दिया.
शाहबाज शरीफ ने कहा कि पंजाब प्रांत में इमरान खान की पार्टी पीटीआई की सरकार है, तो उन्होंने अभी तक इसकी जांच क्यों नहीं कराई. शाहबाज ने कहा,पंजाब हुकूमत से पूछा जाना चाहिए. आईजी इनके हैं. होम सेक्रेटरी इनके हैं. वो बताएं अभी तक पोस्टमॉर्टम क्यों नहीं कराया गया. वो 4 गोलियां या 16 गोलियां हैं.’’
ये भी पढ़ें-Canada: कनाडा में नौकरियां ही नौकरियां...! हर साल मिलेगा 5 लाख लोगों को मौका