पाकिस्तान (Pakistan) इन दिनों आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहा है. उधर कंगाली के बीच पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ (PM Shehbaz Sharif) का बड़ा बयान सामने आया है. एक टीवी चैनल के दिए अपने इंटरव्यू में शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत (India) के साथ हमने तीन युद्ध (War) लड़े हैं और इससे सिर्फ गरीबी और बेरोजगारी ही आई. हमने सबक सीख लिया है. अब हम शांति से जीना चाहते हैं और अपनी समस्याओं को सुलझाना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें: London Police: लंदन के एक पुलिस वाले का कबूलनामा, 12 महिलाओं के साथ किया दुष्कर्म
पाकिस्तान के पीएम ने कहा कि दोनों देश पड़ोसी हैं और दोनों को साथ-साथ ही रहना है. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से बातचीत के जरिए हर मुद्दे को सुलझाने की अपील भी की.