Shehbaz Sharif On Imran Khan Row:पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस बीच प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इमरान पर निशाना साधते हुए आरएसएस (RSS) का नाम घसीटा है. शहबाज शरीफ ने कहा- लोगों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने से लेकर पुलिस पर पेट्रोल बम फेंकने, न्यायपालिका को डराने के लिए जत्थों का नेतृत्व करने तक, इमरान खान ने आरएसएस की किताब से बहुत सीख ली है.
शहबाज शरीफ ने आगे कहा कि अगर किसी को शक था तो पिछले कुछ दिनों की इमरान नियाजी की हरकतों ने उनकी फासीवादी और उग्रवादी सोच को उजागर कर दिया है. बता दें कि इमरान खान इस्लामाबाद हाईकोर्ट पहुंचे हैं और उधर पुलिस उनके घर बुलडोजर लेकर घुसी है.
यहां भी क्लिक करें: Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के घर का पुलिस ने मेन गेट तोड़ा, किया कब्जा