पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ(Shehbaz Sharif) का एक वीडियो(Video) इंटरनेट पर तेजी से वायरल(Viral) हो रहा है जिसमे में वो हेडफोन(Head Phone) के साथ जद्दोजहद करते दिखाई पड़ रहें हैं. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को ऐसा करते देख उनके सामने बैठे रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन(Vladimir Putin) अपनी हंसी रोक नहीं पाएं. दरअसल शुक्रवार को रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन(Vladimir Putin) और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की उजबेकिस्तान(Uzbekistan) के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के दौरान द्विपक्षीय मुलाकात हुई. दोनों के बीच संवाद स्थापित करने के लिए जैसे ही दोनों नेताओं को हेडफोन दिया गया.
रुसी राष्ट्रपति ने तो बड़े ही आसानी से ये लगा लिया लेकिन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को इसे लगाने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा. पहले उन्होंने एक कान में हेडफोन लगाने की कोशिश की लेकिन ट्रांसलेटर गिर गया. इसके बाद उन्होंने इसे दूसरे कान में लगाना चाहा लेकिन नाकामयाब रहे. पाक पीएम को इस तरह हेडफोन लगाने में संर्घष करता देख सामने बैठे पुतिन खुद को हंसने से रोक नहीं पाए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.