Pakistan: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने इमरान खान (Imran Khan) को प्रधानमंत्री पद से हटाने के विरोध में रविवार रात देश के कई शहरों में बड़े पैमाने पर रैलियां (Rally) निकालीं. नई सरकार के विरोध (Protest) में लोग नारेबाजी कर रहे हैं. इस दौरान भीड़ से 'चौकीदार चोर है' के नारे भी सुनाई दिए. इन नारों को सेना (army) के खिलाफ बताया जा रहा है. इमरान को पीएम की कुर्सी से हटाने के पीछे पाकिस्तान की सेना और सेना प्रमुख जनरल बाजवा (Qamar Javed Bajwa) का हाथ माना जा रहा है. दरअसल, रविवार को रावलपिंडी में PTI के शेख राशिद रैली को संबोधित कर रहे थे.
कराची से लाहौर तक इमरान के लाखों समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं, उनकी मांग है कि इमरान खान को फिर से पीएम बनाया जाए. उनका कहना है कि इमरान सरकार को साजिश के तहत गिराया गया है. इससे पहले इमरान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आजादी के लिए नई लड़ाई शुरू करने की बात कही थी. इमरान खान ने कहा कि उन्होंने कभी भी इतनी बड़ी संख्या में अपने आप लोगों को देश के इतिहास में आते हुए कभी नहीं देखा. लोग विदेशी ताकत से बनी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे हैं.
यह भी पढ़ें: Pakistan: शहबाज शरीफ का इमरान को सीधा 'संदेश', बोले- कानून अपना काम करेगा
बता दें भारत में 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाने के लिए तंज कसा गया था. जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'चौकीदार चोर है' के नारे लगाए थे, जिसके बेहद चर्चा हुई थी.