पाकिस्तान (Pakistan) में मची सियासी उठापटक के बीच इमरान खान (Imran Khan) ने 4 दिन में 3 बार देश की जनता को संबोधित किया. सियासी समर में फंसे इमरान खान अब जमकर विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं. सोमवार को जब अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सुप्रीम कोर्ट (pakistan supreme court) में अहम सुनवाई चल रही थी. उसी समय इमरान ने पाकिस्तानी मीडिया के माध्यम से आवाम को संबोधित किया. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल सत्ता में आकर अपने खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मामलों को खत्म करना चाहते हैं और दोबारा अरबों-खरबों रुपये विदेश भेजना चाहते हैं.
इमरान खान ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि 'सारी जिंदगी इन्होंने फिक्स मैच खेले हैं'. इमरान खान अब अपने पक्ष में देश की आवाम को भी खड़ा कर रहे हैं. देश को संबोधित करते हुए उन्होंने मुल्क की आवाम से भी बात की और लोगों की राय जानने की कोशिश की.
बता दें कि पाकिस्तान में सियासी संकट उस वक्त पैदा हुआ. जब 20 मार्च को इमरान के साथ मिलकर सरकार बनाने वाली 2 पार्टियों ने अपना समर्थन वापस ले लिया. इसके बाद 24 मार्च को 7 सांसदों वाली MQMP, 7 सांसदों वाली PMLQ, 5 सांसदों वाली बीएपी और एक सांसद वाली JWP ने भी इमरान खान का साथ छोड़ दिया और इमरान अल्पमत में आ गए. लेकिन रविवार को डिप्टी स्पीकर ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर इमरान को बड़ी राहत दी.