पाकिस्तान (Pakistan) में सत्ता परिवर्तन के बाद अब सत्ताधारी दल और विपक्षी दल के नेताओं के बीच कहासुनी मारपीट में तब्दील हो रही है. मंगलवार को इस्लामाबाद (Islamabad ) के एक होटल में ऐसा ही वाक्या सामने आया जिसका वीडियो अब खूब वायरल (Viral) हो रहा है. वीडियो में PPP और PTI के नेताओं के बीच जमकर लात-घूंसे चलते दिखाई दे रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मारपीट मैरिएट होलट में इफ्तार पार्टी (iftar party) के दौरान एक होटल में हुई.
ये भी पढ़ें । Britain के PM बोरिस और पत्नी कैरी जॉनसन ने भरा जुर्माना, लॉकडाउन के दौरान कोरोना नियम तोड़ने का आरोप
यहां मामूली कहासुनी के बाद बुजुर्ग PPP कार्यकर्ता मुर्तजा अली शाह दूसरे शख्स पर बोतल फेंकते हैं. इसके बाद पीटीआई के नेता नूर आलम खान भी तैश में आ जाते हैं और उस बुजुर्ग शख्स की पिटाई कर देते...इस दौरान चारों तरफ अफरातफरी मच जाती है...अब सोशल मीडिया पर यूजर्स लिख रहे हैं कि ये नफरत का चौंकाने वाला स्तर है.
देश-दुनिया की LIVE ख़बरों के लिए CLICK करें