Pakistan Politics: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम (Former PM) और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के मुखिया इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. दरअसल, कोर्ट के आदेश के बाद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. इस बीच बुधवार को उनके समर्थक और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस झड़प में इमरान खान की पार्टी के कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं. साथ ही एक समर्थक की मौत भी हो गई है.
इमरान की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
बता दें कि इमरान खान के समर्थक पूर्व पीएम की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. बुधवार को इस विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. इसी दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई. गौरतलब है कि इस्लामाबाद की एक अदालत ने कुछ दिन पहले ही उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था जिसके बाद से ही इमरान फरार चल रहे हैं.