Pakistan Power Cut: आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बीच अब खबर है कि पाकिस्तान में मास पावर कट (Mass Power Cut) से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. दरअसल, कराची और पेशावर (Karanchi and Peshawar) क्षेत्र के 22 जिलों में इस वक्त बिजली की सप्लाई रुक गई है. इतना ही नहीं पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय तक को इस पर बयान जारी करना पड़ा है.
नेशनल ग्रिड में खराबी से हुआ मास पावर कट
मामले को देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि मेंटेनेंस का काम तेजी से चल रहा है. उम्मीद है जल्द ही सप्लाई शुरू हो जाएगी. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक यह मास पावर कट नेशनल ग्रिड में खराबी आने के बाद हुआ है.
ये भी पढ़ें: Indian Railways: अब नहीं होगी कंफर्म टिकट की टेंशन, AI सॉफ्टवेयर का ट्रायल सफल