राजनीतिक संकट और कुर्सी पर मंडराते खतरे के बीच पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने एक बार फिर भारत की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े हैं. विपक्ष और सेना के विरोध की परवाह किए बिना उन्होंने भारत की विदेश नीति को जमकर सराहा. उन्होंने कहा, 'मैं हिंदुस्तान को दाद दूंगा कि उनकी विदेश नीति हमेशा स्वतंत्र रही है और अपने लोगों के लिए रही है'.
Sri Lanka: श्रीलंका में पेट्रोल से महंगा बिक रहा है दूध! 200 रु किलो आलू और 4 हजार का सिलेंडर
ये दूसरी बार है जब मुश्किल दौर से गुज़र रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत की तारीफ की. इससे पहले इमरान ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत की विदेश नीति वहां के लोगों के लिए है.
बता दें कि विपक्ष इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है और इमरान सरकार का गिरना तय माना जा रहा है. क्योंकि उनकी सहयोगी पार्टियों के सांसद भी विपक्ष के प्रस्ताव का समर्थन कर रहे हैं. जिस पर वोटिंग रविवार को हो सकती है.