नॉर्थ-वेस्ट पाकिस्तान में सोमवार को एक कमरे की छत ढह जाने से दो बच्चों सहित एक ही परिवार के कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह दुखद घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दक्षिण वजीरिस्तान जिले के रघजई इलाके में हुई.
पुलिस ने बताया कि इस घटना में कम से कम 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने वजीरिस्तान में घर ढहने से छह लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है.
उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए दुआ की और जिला प्रशासन को पीड़ित परिवार के लिए शीघ्र राहत और सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है.
Delhi: जब बदमाशों ने दिल्ली पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को लूटने की बनाई योजना...फिर ऐसे धरे गए