Pakistan's First Transgender TV Anchor Marvia Malik: पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर के ऊपर लाहौर में जानलेवा हमला हुआ. 26 वर्षीय मार्विया मलिक के ऊपर ये हमला तब किया गया, जब वह एक फार्मेसी से लौट रही थीं. दो हमलावरों ने उन्हें मारने की नीयत से उनपर गोली चलाई.
मलिक ने पुलिस को बताया कि उन्हें देश में ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के हक में आवाज उठाने के लिए धमकी भरे कॉल मिल रहे थे. मार्विया मलिक ने 2018 में इस्लामिक रिपब्लिक में न्यूज एंकर बनकर इतिहास रच दिया था.
मार्विया मलिकएक वॉयस ऑफ अमेरिका से बातचीत में बताया था कि मैंने जो किया अपने दम पर किया. मैं हमेशा से न्यूज एंकर बनना चाहती थी.