Imran Khan Arrested: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम और तहरीक ए इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान (Former PM Imran Khan) को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार किया है. इस्लामाबाद हाईकोर्ट (Islamabad High Court) के बाहर उनकी गिरफ्तारी हुई है. इस बीच इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों और वकीलों की पिटाई की गई है. वहीं, अब इस्लामाबाद कोर्ट के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैयनात किया गया है.
बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार के आरोप में इमरान खान को गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तानी रेंजर्स ने इमरान को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह अदालत में पेशी के लिए जा रहे थे। इमरान के सहयोगी फवाद चौधरी ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि किए बिना कहा, 'इमरान खान की कार को घेर लिया गया है।'