पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Former PM Imran Khan) पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है. उन्हें कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है. पाकिस्तान की टॉप जांच एजेंसी (Pakistan top Investigative Agency) उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गई है. इमरान ने एजेंसी के सामने पेश नहीं होने और अवैध फंडिंग के मामले में नोटिस का जवाब नहीं दिया था. अब अवैध फंडिंग मामले में FIA (Federal Investigation Agency) को उनके खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई संभव है. शहबाज सरकार ने टीवी पर इमरान खान की खबर दिखाने पर भी रोक लगा दी है.
India Pakistan Relations: शहबाज शरीफ बोले- भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है पाकिस्तान
जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
दरअसल, अवैध फंडिग मामले में FIA ने इमरान खान को पूछताछ के लिए बुधवार को समन भेजा था, लेकिन इमरान ने पेश होने से इंकार कर दिया. इसके बाद उन्हें दूसरा समन शुक्रवार को भेजा गया. इसके बाद भी इमरान खान एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए. इमरान खान को गिरफ्तार करने का अंतिम फैसला तीन नोटिस जारी करने के बाद लिया जा सकता है.
Delhi Excise Policy: लुकआउट नोटिस जारी होने पर भड़के सिसोदिया, कहा- ये क्या नौटंकी है मोदी जी?
क्या है पूरा मामला ?
जांच के दौरान FIA को इमरान खान की पांच ऐसी कंपनियों के बारे में पता चला है. जो अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्रिटेन और बेल्जियम में काम कर रही है. लेकिन चुनाव के दौरान इमरान ने अपनी रिपोर्ट में ऐसी किसी कंपनी का जिक्र नहीं किया. इन कंपनियों का उल्लेख नहीं करना ही इमरान के लिए मुसीबत खड़ी कर गया है.