Imran khan Arrest: पाकिस्तान में जारी हिंसा के बीच पीएम शहबाज शरीफ (PM shehbaz sharif) के सहयोगी अत्ता तरार (Atta Tarar) ने भारत को लेकर ज़हर उलगा है. अत्ता तरार ने आरोप लगाया है कि 'पाकिस्तान में जो कुछ हो रहा है वो सबकुछ RSS के कहने पर हो रहा है और पाकिस्तान के मौजूदा हालात पर भारत में मिठाइयां बांटी गईं हैं.'
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से ही पाकिस्तान में भारी हिंसा (Violent Protest in Pakistan) जारी है. इतना ही नहीं इमरान समर्थकों ने पीएम शहबाज शरीफ के लाहौर स्थित आवास पर भी हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक 500 से ज्यादा इमरान समर्थकों ने पीएम आवास के पास खड़े वाहनों में आग लगा दी.
यहां भी क्लिक करें: Imran Khan arrested: इमरान खान की गिरफ्तारी पर पाकिस्तान की 'सर्वशक्तिमान सेना' चुप क्यों है?