Pakistan Political crisis: नवाज शरीफ के भाई और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PMLN) के वरिष्ठ नेता शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) देश के अगले मुखिया हो सकते हैं. इससे पहले ही पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने सत्ता से बेदखल हुए इमरान खान (Imran Khan) को कड़ा संदेश दिया है. शहबाज शरीफ ने कहा कि हम लोगों के घावों पर मरहम लगाना चाहते हैं. हम बदला नहीं लेंगे, किसी के साथ अन्याय नहीं करेंगे. हम निर्दोष लोगों को जेल (Jail) में नहीं डालेंगे. लेकिन शहबाज शरीफ ने कहा कि कानून के रास्ते में नहीं आएंगे. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करता रहेगा.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के नेता ने कहा कि पाकिस्तान की करोड़ों मां-बहनों, बुजुर्गों की दुआएं अल्लाह ने कुबूल की हैं. पाकिस्तान में आज एक नई सुबह की शुरुआत होने वाली है. हम पाकिस्तान को कायदे आजम का पाकिस्तान बनाएंगे.
यह भी पढ़ें: Pakistan political crisis: सियासी पिच पर क्लीन बोल्ड हो गए इमरान खान, शहबाज शरीफ होंगे अगले PM
शनिवार को नेशनल असेंबली में इमरान खान सरकार अविश्वास मत हार गई. जिसके बाद अब शहबाज शरीफ का प्रधानमंत्री के तख्त का रास्ता साफ हो गया है. वो पाकिस्तान के अगला प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं.