लंदन (London) के बाद अब अमेरिका (America) में पाकिस्तान के मंत्री के खिलाफ 'चोर-चोर' के नारे लगे हैं. दरअसल पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार (Pakistan Finance Minister Ishaq Dar) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक (World Bank) की सालाना बैठक में हिस्सा लेने अमेरिका गए हैं. वहां पहुंचने के बाद इशाक डार जब एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे, तभी लोगों ने उन्हें देखकर 'चोर-चोर' के नारे लगाने शुरू कर दिए. पाकिस्तानी मंत्री की सरेआम बेइज्जती वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: Pakistani Drone Shot: पाकिस्तान की नापाक साजिश नाकाम, BSF ने पंजाब के गुरदासपुर में मार गिराया ड्रोन
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों ने कैसे इशाक डार को देखते ही चोर और तूम झूठे हो के नारे लगाने लगे. इस दौरान मंत्री लोगों को चुप रहने के लिए कह रहे हैं, लेकिन लोगों का विरोध जारी रहता है. इस पर मंत्री के साथ चल रहा एक पाकिस्तानी अधिकारी गुस्से से तमतमा गया और उसने लोगों को अपशब्द कहने शुरू कर दिए. उसने लोगों से कहा अपना मुंह बंद रखो. चिल्लाओ मत.
इसे भी पढ़ें: Bomb Threat: रूस से दिल्ली आई फ्लाइट में नहीं मिला बम, पुलिस को विमान में बम होने का आया था मेल
हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब किसी पाकिस्तानी मंत्री का विदेश में इस तरह से सरेआम बेइज्जती हुई हो. इससे पहले सितंबर में पाकिस्तान के सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब (Pakistan's Information Minister Maryam Aurangzeb) को लंदन के एक कैफे में कुछ इसी तरह के विरोध का सामना करना पड़ा था.