पाकिस्तान (Pakistan) में राजनीतिक अस्थिरता पीएम (Prime Minister) इमरान खान (Imran Khan) के लिए बड़ी मुसीबत का सबब बनती जा रही है क्योंकि उनकी ही पार्टी के 24 सांसद उनके खिलाफ हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इमरान से नाराज सांसद अविश्वास प्रस्ताव के दौरान उनके ही विरोध में मतदान कर सकते हैं.
ये भी देखें । Russia-Ukraine: अमेरिका की चीन को दो टूक, रूस को मदद दी तो भुगतने होंगे अंजाम
इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ से बागी हुए 24 सांसदों की ख़बर के बाद विपक्षी दल इमरान के बदले किसी और को पीएम बनाए जाने का फॉर्मूला सुझाने लगे हैं. माना जा रहा है कि इमरान के गठबंधन के साथी भी उनसे खासे नाराज हैं और अगर मतदान से पहले इमरान कोई बड़ा करिश्मा करने में विफल रहे तो उन्हें सत्ता गंवानी पड़ सकती है. मालूम हो कि इमरान को मौजूदा समय में 176 सांसदों का समर्थन हासिल है जिसमें उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के 155 सांसद शामिल हैं.