Pakistan Election: पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने 8 फरवरी को देश के आम चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के साथ ही देश भर में मोबाइल सेवाओं (mobile services) को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने यह फैसला 7 फरवरी को हुए आतंकवादी हमलों के बाद लिया है जिसमें दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में 26 लोग मारे गए थे.
इस्लामिक स्टेट ने इन धमाकों की जिम्मेदारी ली है. चुनाव से पहले ये विस्फोट जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा अपने समर्थकों से मतदान के बाद परिणाम घोषित होने तक मतदान केंद्रों के बाहर इंतजार करने के आग्रह के एक दिन बाद हुए. इस बीच, इंटरनेट मॉनिटर नेटब्लॉक्स ने कहा है कि पाकिस्तान के कई क्षेत्रों में इंटरनेट ब्लैकआउट अब प्रभावी है.
बता दें कि पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए गुरुवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया. माना जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आ सकती है क्योंकि इसे सेना का समर्थन प्राप्त है. मतदान सुबह शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा.
Indian Students Deaths: पर्ड्यू में भारतीय-अमेरिकी छात्र की कैसे हुई मौत? हुआ बड़ा खुलासा