Pakistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कम से कम 39 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक फिलहाल राहत और बचाव के लिए पुलिस और राहतकर्मियों की टीम मौके पर मौजूद हैं और राहत और बचाव कार्य जारी है.
क्वेटा से कराची जा रही थी बस
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक खाई में गिरी बस में करीब 48 यात्री सवार थे. बस क्वेटा से कराची जा रही थी. बताया जाता है कि लासबेला जिले के बेला इलाके में एक जगह यू-टर्न लेते समय बस पुल के पिलर से टकरा गई.