पाकिस्तान (Pakistan) के शहर कराची (Karachi) से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पिता ने अपने 12 साल के बेटे को जिंदा जला दिया. पिता ने बेटे को सिर्फ इसलिए मार डाला क्योंकि वो होमवर्क (Homework) नहीं कर रहा था. आरोपी पिता का नाम नजीर बताया गया है. वहीं बच्चे की पहचान शाहिर के रूप में हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दिल दहला देने वाली घटना14 सिंतबर की है. ये वारदात कराची शहर के औरंगी टाउन हाउस इलाके में हुई.
ये भी पढ़ें: आजम खान की यूनिवर्सिटी से दीवारें तोड़ कर निकाली गईं चोरी की किताबें
बेटे के जिस्म पर केरोसीन डाला और लगा दी आग
बेटे के होमवर्क नहीं करने से नाराज पिता ने बेटे के जिस्म पर केरोसीन डाला और आग लगा दी. इसके बाद बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. उधर, आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो बस बच्चे को डराना चाहता था. वहीं मृतक की मां के मुताबिक आरोपी ने एक दिन पहले अपने एक और बेटे का हाथ जला दिया था.