PAKISTAN: 1947 में भारत से अलग हुए पाकिस्तान का यह दस्तूर रहा है कि, वहां के प्रधानमंत्री रहे नेताओं र हपमेशा ही गंभीर आरोप लगे रहे हैं, ज्यादातर नेताओं को जेल तक की हवा खानी पड़ी है. अब इस सूची में पूर्व पीएम इमरान खान का नाम भी शामिल हो गया है. अब हम आपको बताते हैं कि पाकिस्तान में अबतक कितने प्रधानमंत्रियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
इस सूची में पहला नाम जुल्फिकार अली भुट्टो का आता है, जिन्हे कुर्सी जाते ही जेल की हवा खानी पड़ी थी. भुट्टो 14 अगस्त 1973 से 5 जुलाई 1977 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे थे. लेकिन तत्कालीन पाकिस्तानी सेना प्रमुख जिया उल हक ने तख्तापलट के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उन्हें 1979 में फांसी पर चढ़ा दिया गया.
बेनजीर भुट्टो पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री थी, उनको 1999 में भ्रष्टाचार के आरोप में 5 साल की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद वे 7 साल निर्वासन में रही थी. 2007 में वो पाकिस्तान वापस लौटीं. जहां एक आत्मघाती हमले में उनकी हत्या कर दी गई थी.
यूसुफ रजा गिलानी 2008 में गठबंधन सरकार के प्रधानमंत्री बने थे। उन्हें प्रधानमंत्री बनने से पहले ही भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाना पड़ा था। 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व अयोग्यता के आधार पर पद से हटा दिया.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को 1999 में कारगिल युद्ध के बाद सत्ता गंवानी पड़ी थी. शरीफ 3 बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने, साल 1999 में परवेज मुशर्रफ ने उनको आजीवन कारावास की सजा दे दी. हालांकि 2000 में परिवार सहित निर्वासन पर भेज दिया गया। 2013 से चुनाव के पहले नवाज वापस लौटे. इसके बाद उन्होंने चुनाव जीतकर तीसरी बार पाकिस्तान की सत्ता संभाली। हालांकि पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 2018 में भ्रष्टाचार के आरोपों में अयोग्य घोषित कर दिया.
शाहिद खाकान अब्बासी (Shahid Khaqan Abbasi) 1 अगस्त 2017 से 18 अगस्त 2018 तक प्रधानमंत्री रहे. अब्बासी अपने कार्यकाल में फिजूलखर्ची करने के आरोप में राष्ट्रीय जबावदेही ब्यूरो (NAB ) ने गिरफ्तार किया था.
इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को भी देशद्रोह के आरोप में जेल भेजा गया था, मुशर्रफ को फांसी की सजा सुनाई गई थी. हालांकि 5 फरवरी 2023 को दुबई के अस्पताल में परवेज मुशर्रफ की मौत हो गई.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को आखिरकार 9 मई 2023 को गिरफ्तार कर लिया गया है. पाक रेंजर्स ने उन्हें कोर्ट रूम से अरेस्ट कर लिया है. इमरान खान को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.