Pakistan Embassy Twitter Account Ban: भारत में पाकिस्तान के चार दूतावासों के ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया गया है. इन दूतावासों पर अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) से झूठी खबरें (Fake News) और दुष्प्रचार फैलाने का आरोप है.
पाकिस्तान के तुर्की, संयुक्त राष्ट्र, ईरान और मिस्त्र स्थित दूतावासों के ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर ये कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि कुछ और दूतावासों के ट्विटर अकाउंट पर भी ऐसी कार्रवाई हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के मॉल को बनाया निशाना, 16 लोगों की मौत, करीब 60 घायल
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि भारत में ट्विटर द्वारा पाकिस्तानी दूतावासों के अकाउंट पर कार्रवाई करते हुए बंद कर दिया गया है. उन्होंने आग्रह किया कि इनके अकाउंट को तत्काल बहाल किया जाए.
बता दें, ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के किसी ट्विटर अकाउंट पर एक्शन लिया गया हो. इससे पहले भी ट्विटर की ओर से पाकिस्तान में राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारक रेडियो पाकिस्तान के अकाउंट को बंद कर दिया था.