Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब विश्वविद्यालय कैंपस (Panjab University campus) में कथित तौर पर होली (Holi) मानने से रोकने को लेकर विवाद हो गया. इस झड़प में 15 हिंदू समुदाय (Hindu community) के छात्र घायल हो गए. यह घटना सोमवार को पंजाब विश्वविद्यालय के “लॉ कॉलेज” में हुई. यहां करीब 30 हिंदू छात्र होली मनाने के लिए जमा हुए थे. कट्टरपंथी इस्लामी छात्र संगठन 'इस्लामी जमीयत तुलबा' (Islami Jamiat Tulba) के सदस्यों ने उन्हें जबरन होली मनाने से रोक दिया, जिसके कारण झड़प हुई.
विश्वविद्यालय के एक छात्र और एक प्रत्यक्षदर्शी काशिफ ब्रोही ने कहा कि विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तब पीटा जब उन्होंने IJT सदस्यों द्वारा जबरन होली मनाने से रोकने का विरोध करने के लिए कुलपति कार्यालय (Vice Chancellor's Office) के बाहर प्रदर्शन किया. ब्रोही ने दावा किया कि उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से पूर्व अनुमति ली थी.
यह भी पढ़ें: Holi 2023: रंगों से सराबोर हुआ बाबा महाकालेश्वर और बांके बिहारी का दरबार, लोगों ने जमकर मनाई होली