पाकिस्तान (Pakistan) में आज प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (no-confidence motion) पर वोटिंग (Voting) होनी है. जिसको लेकर इमरान की पार्टी ने अपना स्टैंड बदलते हुए वोटिंग में हिस्सा लेने का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद संसद से लेकर सड़क तक सुरक्षा व्यवस्था (Tight Security) की कड़ी व्यवस्था कर दी गई है. वहीं पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) में धारा-144 लागू कर दी गई है, जो अगले दो महीने तक अगले आदेश तक जारी रहेगी. यही नहीं आज संसद में वोटिंग के मद्देनजर मेट्रो-बस सेवा भी बंद करने का फैसला भी लिया गया है. संसद समेत वीआईपी और प्रमुख इमारतों वाले रेड जोन इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और इस इलाके तक जाने वाले प्रमुख रास्तों पर आमलोगों के लिए आज आवाजाही बंद कर दी गई है.
शुक्रवार को पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने कहा कि उनके पास इस बारे में विश्वसीय सूचना है कि उनकी जान को खतरा है. ताकतवर सेना ने उन्हें तीन विकल्प दिये हैं-अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान का सामना करने, समय से पहले चुनाव कराने या प्रधानमंत्री के तौर पर इस्तीफा दे देने. उन्होंने कहा कि इनमें से समय से पहले चुनाव कराना सबसे अच्छा विकल्प है...मैं इस्तीफा देने के बारे में कभी नहीं सोच सकता...
इमरान ने कहा कि न सिर्फ उनकी जान खतरे में है, बल्कि विदेशी हाथों की कठपुतली बना विपक्ष उनका और उनकी पत्नी का चरित्र हनन भी करेगा, लेकिन मुझे विश्वास है कि मैं आखिरी मिनट तक मुकाबला करूंगा.
वहीं, वोटिंग से एक दिन पहले इमरान खान ने देश के युवाओं से अपील की है कि वो बाहर निकले और उनकी सरकार के खिलाफ कथित रूप से रचे गए 'विदेशी षड्यंत्र' के खिलाफ 'शांतिपूर्ण प्रदर्शन' (peaceful demonstration) करें.