Pakistan: पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के नेता शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री (Prime Minister) बन चुके हैं. उन्हें वज़ीर-ए-आज़म पद के लिए पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (Pakistan democratic movement) यानी पीडीएम की ओर से उम्मीदवार बनाया गया था. लेकिन क्या आपको पता है शहबाज शरीफ हैं कौन? और कैसे वे पाकिस्तान की राजनीति में सबसे बड़ा चेहरा बन गए हैं.
BIG BREAKING: दिन की हर बड़ी खबर के लिए यहां CLICK करें
कौन हैं शहबाज शरीफ?
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सांसद शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Navaz Sharif) के छोटे भाई हैं. 13 अगस्त 2018 से नेशनल असेंबली के सदस्य और विपक्ष के नेता हैं. वो तीन बार पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनकी राजनीति में एंट्री 80 के दशक में हुई. 2018 के चुनाव में PML-N ने उन्हें PM पद का उम्मीदवार बनाया था. लेकिन इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की जीत हुई थी. सितंबर 2020 में शहबाज शरीफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किए गए. उन पर करोड़ों रुपये की हेराफेरी करने का आरोप लगा था.
अमृतसर से लाहौर आ गया था परिवार
अप्रैल 2021 में उन्हें लाहौर हाईकोर्ट से जमानत मिली थी. शहबाज शरीफ का जन्म 23 सितंबर 1951 को लाहौर में हुआ था. उनके पिता मुहम्मद शरीफ एक कारोबारी थे. 1947 में बंटवारे के समय शरीफ परिवार अमृतसर से लाहौर चला गया था. शहबाज शरीफ ने लाहौर की एक सरकारी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. उसके बाद फिर राजनीति में अपना कदम रखा.