पाकिस्तान (Pakistan) में लकड़ी तस्करी (timber smuggling) के संबंध में छह गधों (donkey) को हिरासत में लिया गया है. ये मामला खैबर पखतूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के चित्राल का है. दरअसल, दरोश के असिस्टेंट कमिश्नर ने लकड़ी तस्करी के खिलाफ एक ऑपरेशन चलाया था जिसके तहत ही इन गधों को हिरासत में लिया गया. असिस्टेंट कमिश्नर ने वन विभाग को आदेश दिया है कि वो हिरासत में लिए गए इन गधों को कोर्ट में पेश करे. वहीं लकड़ी तस्करी के आरोप में एक कर्मचारी को भी सस्पेंड कर दिया गया है.
पाकिस्तानी अख़बार ' द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के मुताबिक ये गधे बेहद समझदार थे जो अपने आप लकड़ियों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा देते थे. लकड़ी की तस्करी के चलते जंगल, पेड़ों की कटाई से जूझ रहे थे बल्कि विभाग को लाखों रुपये का घाटा हो रहा था. अहम ये है कि पाकिस्तान में गधा बेहद महत्वपूर्ण है और एक बड़ा वर्ग आर्थिक रूप से इन पर निर्भर करता है.