Pakistan News: पाकिस्तान मलेरिया (malaria) से परेशान है और पाकिस्तानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत से 60 लाख मच्छरदानी (mosquito net) की खरीद को मंजूरी दे दी है, ताकि बाढ़ के कारण मलेरिया और पानी से जुड़ी अन्य बीमारियों के प्रसार पर रोक लगाया जा सके. विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO के द्वारा उपलब्ध कराये गये वित्तीय संसाधनों का इस्तेमाल पाकिस्तान मच्छरदानी की खरीद में करेगा. इसके पहले पाकिस्तान ने WHO से मच्छरदानी उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया था.
बता दें इसी साल जून में मूसलाधार बारिश के कारण आई विनाशकारी बाढ़ (flood) के कारण एक तिहाई पाकिस्तान पानी की चपेट में था, जिसके कारण 3.3 करोड़ लोगों को विस्थापित होना पड़ा था, जबकि 1700 लोगों से अधिक की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine war: रूस ने कीव समेत कई शहरों पर दागे मिसाइल, देखिए हमले की भयावह तस्वीरें
सितंबर में WHO ने आगाह किया था कि मलेरिया जैसी बीमारियों के मामले में इजाफे से ‘दूसरी आपदा’ आ सकती है. पिछले हफ्ते ही WHO ने चेतावनी दी थी कि बाढ़ प्रभावित पाकिस्तान के 32 जिलों में जनवरी 2023 तक मलेरिया के मामलों की संख्या 27 लाख तक हो सकती है. पाकिस्तान के अधिकारियों ने भी कहा है कि बाढ़ प्रभावित 32 जिलों में मलेरिया तेजी से फैल रहा है और मच्छर जनित बीमारियों से बच्चे प्रभावित हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Indo-US Relation: सामने आया अमेरिका का पाकिस्तान प्रेम, PoK को बताया आजाद जम्मू-कश्मीर