Pakistan: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-i-Insaf) आज यानी रविवार को राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) में बड़ी रैली कर रही है. इसे इमरान खान के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. क्योंकि विपक्ष उनकी सरकार को हटाने के लिए नेशनल असेंबली (National assembly) में अविश्वास प्रस्ताव (no-confidence) के लिए तैयार है. पीएम इमरान ने इस मौके पर नागरिकों से रैली के लिए इस्लामाबाद पहुंचने की अपील की है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए इमरान खान ने कहा कि अब तक का सबसे बड़ा जनसैलाब राजधानी में जुटेगा, इन अपराधियों को यह संदेश देने के लिए कि उनके लूटपाट के दिन खत्म हो गए हैं. उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में 27 मार्च 'निर्णायक दिन' है.
यह भी पढ़ें: Andhra Pradesh Bus accident: चित्तूर की खाई में गिरी बस! 7 बारातियों की मौत, 45 घायल
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का खतरा बना हुआ है. इसी बीच उन्होंने शनिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय के यूट्यूब चैनल का नाम बदलकर 'इमरान खान' कर दिया है. इमरान खान के इस कदम को उनके इस्तीफे के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.
इस्लामाबाद में पीपीपी की रैली के बाद 8 मार्च को विपक्षी दलों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था. विपक्ष को भरोसा है कि उसके प्रस्ताव को आगे बढ़ाया जाएगा क्योंकि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कई सांसद पीएम इमरान खान के खिलाफ खुलकर सामने आए हैं.