Ukraine: यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारत सरकार पूरी कोशिश मे लगी है. अब तक हजारों लोगों को युद्ध क्षेत्र से हटा लिया गया है, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) खामोश है. यूक्रेन में रह रहे पाकिस्तानी छात्र अपने प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को कोस रहे हैं, जाहिर है वो परेशान हैं. उन्हें पाकिस्तान सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है.
वहीं भारतीय नागरिकों का स्वदेश वापसी का सिलसिला जारी है. रविवार को एयर इंडिया की दो फ्लाइट दिल्ली पहुंची है. जैसे ही छात्र विमान से नीचे उतरे तो उनके चेहरे पर जो खुशी थी वो देखने लायक थी. किसी ने देश की माटी को चूमा तो कुछ ने फ्लाइट में सवार के दौरान ही भारत माता की जय के नारे लगाए.