Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री और इमरान खान के बेहद करीबी शेख रशीद (Former Home Minister Sheikh Rashid arrested) को इस्लामाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खबर है कि उनकी गिरफ्तारी को पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी (Former President Asif Ali Zardari) पर इमरान खान (Imran Khan) की हत्या की साजिश रचने के उनके आरोप से जोड़ा जा रहा है. वहीं, शेख राशिद का कहना है कि वे इमरान खान के साथ खड़े हैं, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
मुस्लिम लीग के मुखिया शेख रशीद अहमद के भतीजे ने कहा कि लगभग 300 से 400 पुलिसकर्मियों ने शेख रशीद को गिरफ्तार करने दौरान घर में तोड़फोड़ भी की. बता दें इससे पहले इमरान के एक और करीबी PTI नेता फवाद चौधरी (fawad chaudhary) को गिरफ्तार कर लिया गया था.