Jihad Against Cow-Worshipper Hindus: यरुशलम (Jerusalem) की एक मस्जिद में हिंदूओं के खिलाफ जमकर जहर उगला गया. इसके साथ ही पाकिस्तान को भारत पर अटैक करने के लिए उकसाया गया. BJP की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर टिप्पणी भारत में की, लेकिन इसके खिलाफ विरोध की आग फिलिस्तीन (Palestine) में धधक रही है.
यरुशलम की अल अक्सा मस्जिद में 10 जून को हिंदू विरोधी रैली का आयोजन किया गया. द मिडिल ईस्ट मीडिया रिसर्च इंस्टीट्यूट (MEMRI) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस रैली में फिलीस्तीन के इस्लामिक स्कॉलर निधाल सियाम (Nidhal Siam) ने गायों की पूजा करने वाले हिंदुओं के खिलाफ जिहाद शुरू करने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें| PUBG का गेम हारा तो नाबालिग ने की आत्महत्या, भाइयों ने बनाया था मजाक
इस्लामिक स्कॉलर निधाल सियाम ने कहा,"क्या ये तुम्हारे धर्म और पैगंबर मोहम्मद का समर्थन करने का सही समय नहीं है? पाकिस्तान के लोगों, हिंदुओं का मुकाबला करने में आपकी जिम्मेदारी बाकी मुल्कों से ज्यादा है. पाकिस्तान के पास हिंदुओं को सबक सिखाने के लिए सक्षम सेना भी है."
बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी नेताओं की विवादित टिप्पणी का बडे़ पैमाने पर देश और विदेश में विरोध हो रहा है. ये विवाद थमने के बजाय और तेज होता जा रहा है. कई देशों में भारतीय उत्पादों के बॉयकॉट की भी खबरें आ रही हैं. हालांकि पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश ने इसे भारत का आतंरिक मसला बताकर विरोध की इंटरनेशनल अग्नि को शांत करने की कोशिश की है.