Palestine-Israel War: फिलिस्तीनी संगठन हमास (Hamas) ने शनिवार सुबह इजराइल (Israel) के तीन शहरों पर रॉकेट अटैक (Attack) किया. इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने युद्ध की घोषणा कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'हमास आतंकियों ने इजराइल पर हमला किया है. हम युद्ध के लिए तैयार हैं.'
उन्होंने आगे कहा कि हमारे दुश्मनों को ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसके बारे में उसने कभी नहीं सोचा होगा.
इसे भी पढ़ें- Israel-Palestine Conflict: हमास के हमले के बाद भारत में इजराइल के राजदूत का दावा, जीत तो...
बता दें कि गाजा से इजराइल की ओर कई रॉकेट दागने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि हमास ने मिलिट्री ऑपरेशन शुरू करने का ऐलान कर दिया. उधर, इजराइल की सेना ने भी जंग के लिए तैयार होने का दावा किया.
इसे भी पढ़ें- Israel-Palestine Conflict: हमास ने इजराइल पर बरसाए रॉकेट, इजराइल बोला- युद्ध के लिए तैयार... देखें Video