फिलिस्तीन फ्लैग मार्च (Palestinian Flag March)पर इजरायल की कार्रवाई की रिपोर्ट्स सामने आई रही है. न्यूज एजेन्सी अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शन कर रहे लोगों पर इजरायली पुलिस ने गोली चलाने के अलावा आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया, जिसमें कई फिलिस्तीनी घायल हो गए. प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोलियां उस समय दागी गईं. जब वो गाजा पट्टी की पूर्वी सीमा पर एक विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहे थे.
इजरायली कार्रवाई पर समाचार एजेंसी ANI ने बताया कि पूर्वी यरुशलम (occupied East Jerusalem) के पुराने शहर में गुरुवार को दक्षिणपंथी इज़राइलियों ने एक तथाकथित "फ्लैग मार्च" निकाला. इसके बाद विरोध प्रदर्शन भी हुआ. बता दें कि गुरुवार को सैकड़ों फ़िलिस्तीनियों ने उस विरोध प्रदर्शन में भाग भी लिया. गौरतलब है कि शांति समझौते का इजरायल और फिलिस्तीनी समूहों पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. वहीं गाजा पट्टी में आए दिन संघर्ष की खबरें भी सामने आती हैं