PM Modi in Papua New Guinea: जापान के हिरोशिमा में G-7 समिट में भाग लेने के बाद पीएम मोदी अब पापुआ न्यू गिनी पहुंच गए हैं. पहली बार पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) पहुंचे पीएम मोदी (pm modi) का मोरेस्बी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने पर पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया. इस दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला. एयरपोर्ट पर पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे ने खुद पीएम मोदी को रिसीव किया और उनके पैर छुए. इसके बाद पीएम मोदी उन्हें गले लगा लिया. इसके बाद पीएम मोदी वहां रह रहे भारतीयों से भी मिले. पीएम मोदी यहां फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक कॉर्पोरेशन (FIPIC) समिट में शामिल होंगे.
बता दें कि नवंबर 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग फोरम की स्थापना की थी. FIPIC में भारत के अलावा प्रशांत द्वीप के करीब 14 देश शामिल हैं, जिनमें फिजी, पापुआ न्यू गिनी, टोंगा, तुवालु, किरिबाती, समोआ, वानुअतु, नीयू, फेडरेटेड स्टेट्स ऑफ माइक्रोनेशिया, रिपब्लिक ऑफ मार्शल आइलैंड्स, कुक आइलैंड्स, पलाऊ, नाउरू और सोलोमन द्वीप जैसे देश शामिल है.