भारत में पेगासस स्पाईवेयर को लेकर द न्यूयॉर्क टाइम्स (The New York Times) के खुलासे ने एक बार फिर राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है. अब इस जासूसी सॉफ्टवेयर (Pegasus Spyware) को लेकर उठे विवाद पर इसकी निर्माता कंपनी एनएसओ (NSO Group) का बयान आया है. दरअसल, हाल ही में अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स ने खुलासा किया था कि भारत सरकार ने इस्राइल से पेगासस स्पाईवेयर खरीदा है.
इसे लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा है. हालांकि, अब एनएसओ ने इस पूरे खुलासे को लेकर बयान जारी किया है. इस्राइल की इस निजी कंपनी ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है. साथ ही अपने पेगासस स्पाईवेयर प्रोग्राम को लेकर की जा रही आलोचना को भी पाखंड करार दिया.
गौरतलब है कि कंपनी पर आरोप लगा है उसका स्पाईवेयर सैन्य स्तर का हथियार है और इसे कथित तौर पर वैश्विक स्तर पर गलत इस्तेमाल के लिए दूसरों द्वारा बेचा जा रहा है. इसको लेकर एनएसओ समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शालेव हुलियो ने शनिवार को इजराइली चैनल 12 को दिये एक साक्षात्कार में कंपनी की गतिविधियों का पुरजोर बचाव किया.
हालांकि, उन्होंने यह स्वीकार भी किया कि पिछले कुछ वर्षों में ‘गलतियां’ हुई होंगी. यह पूछे जाने पर कि इतनी अधिक व्यापक आलोचना के बीच क्या आप इस प्रकार की गलती कर सकते हैं, इस सवाल के जवाब में हुलियो ने कहा, ‘‘मैं रात को बिल्कुल चैन से सोता हूं।’’
ये भी पढ़ें: भारत सरकार ने खरीदा था Pegasus स्पाईवेयर, NYT का बड़ा दावा