Pentagon US: धरती पर एलियन की एंट्री को लेकर सालों से अलग-अलग दावे हो रहे हैं. अब अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने इसे लेकर एक लंबी चौड़ी जांच के बाद बड़ा दावा किया है. एक सीनियर मिलिट्री लीडर के मुताबिक, आजतक अंतरिक्ष से आने वाले एलियन और UFO के कोई सबूत नहीं मिले हैं. इससे यह पता चलता है कि एलियन कभी धरती पर आए ही नहीं.
ये भी पढ़ें: Afghanistan Blast: काबुल में तेल के टैंकर में विस्फोट, 19 लोगों की मौत और 32 जख्मी
हालांकि, पेंटागन में बने नए ऑल डोमेन एनोमली रेजोल्यूशन ऑफिस (AARO) के डायरेक्टर सॉन कर्कपैट्रिक का मानना है कि हो सकता है कि एलियन धरती पर आए हों. लेकिन इसकी जांच साइंटिफिक तरीके से करनी होगी और बिना सबूत हम कुछ नहीं कह सकते.
पिछले साल अमेरिका की एक सरकारी रिपोर्ट में दावा किया गया था साल 2004 तक 140 ऐसे मामले आए, जिसमें एलियन स्पेसशिप देखे गए थे.