Kuwait Fire: 'खचाखच भरी बिल्डिंग से बाहर नहीं निकल सके लोग', फायर डिपार्टमेंट का ये खुलासा कर रहा हैरान

Updated : Jun 13, 2024 09:14
|
Editorji News Desk

Kuwait Fire: कुवैत के मंगफ में एक आवासीय इमारत में आग लगने की दुखद घटना में करीब 40 भारतीयों की जान चली गयी है और 50 से अधिक अन्य घायल हुए हैं. कुवैत फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक बिल्डिंग खचाखच भरी थी और मजदूरों को वहां से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. बिल्डिंग में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद इमरजेंसी सर्विसेस से उन्हें निकाला गया. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और सरकार हरसंभव मदद करने में जुटी है." इस बीच कुवैत में भारतीय दूतावास ने X पर पोस्ट के जरिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जो +965-65505246 है. इस मामले से किसी भी तरह संबंध रखने वाले लोगों से कहा गया है क वो अपडेट के लिए इस हेल्पलाइन से जुड़े रहें और दूतावास उनकी हरसंभव मदद करेगा. वहीं कुवैत फायर डिपार्टमेंट के लेफ़्टिनेंट कर्नल अली ने कहा, "भविष्य में ऐसी घटना न घटे इसके लिए जरूरी सावधानियां बरतने के साथ ही सुरक्षा के उपाय भी किए जा रहे हैं."
क्या बोले मेजर जनरल?
मेजर जनरल ईद रसीद हमद ने न्यूज एजेंसी से बताया कि इस इमारत में कई सारे प्रवासी मजदूर रहा करते हैं. घटना के दौरान भी यहां पर कई सारे मजदूर थे. उन्होंने कहा कि कई मजदूरों को बचा लिया गया है मगर कई लोग मारे गए. एक सीनियर पुलिस कमांडर ने कहा कि एक ही कमरे में कई-कई लोग रहते हैं. ये मजदूर पैसा बचाने के लिए ऐसा करते हैं. हम इसे लेकर समय-समय पर चेतावनी भी देते रहते हैं कि बिना जानकारी दिए कोई भी बिल्डिंग में न रहे. कुवैत सिटी प्रशासन ने कहा कि वे ये पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि आग कैसे लगी.

 

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?