Pok Freedom: दशकों से पाकिस्तानी सरकार का अत्याचार झेल रहे गुलाम जम्मू-कश्मीर (pak occupied kashmir)के लोग अब गुलामी की बेड़ियां तोड़ने को आतुर हैं.लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान में बढ़ रही महंगाई और देश की चरमराती स्थिति को लेकर यहां के लेकर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन कर आजादी की मांग कर रहे हैं.
न्यूज एजेंसी ANI ने मुजफ्फराबाद में लोगों की प्रदर्शन करते वीडियो को साझा किया है, जिसमें लोग कहते दिख रहे हैं, कि ' ये ना कोई स्टेट है, ना कोई हुकूमत है और ना कोई रियासत है. ये तो एक लोकल अथॉरिटी है'
वहीं, एक अन्य प्रदर्शनकारी लोगों से कहता दिख रहा है कि-'यहां बुनियादी जरूरी चीजें भी लोगों को नहीं मिल रही हैं. जो कि किसी भी रियासत में रहने वाले लोगों के लिए जरूरी है. इसका साफ मतलब है कि ये कोई रियासत नहीं है.'
यहां भी क्लिक करें: Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को चुनाव आयोग ने 5 साल तक अयोग्य घोषित किया
लोगों का कहना है कि यहां पाकिस्तान उन्हें भारत के कश्मीर को आजादी दिलाने का ख्वाब दिखाता है, लेकिन यहां लोगों को आटा तक नसीब नहीं हो रहा है. लोग पानी, बिजली जैसी जरूरी सुविधाओं से महरूम हैं.लोग रोजगार की तलाश में यूरोप, सऊदी अरब जा रहे हैं.
लोगों का कहना है कि यहां ना तो अस्पताल हैं और ना ही पढ़ाई के लिए अच्छी यूनिवर्सिटी, जिससे अब उनमें पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है.