International Yoga Day Celebration: लंदन के ट्राफलगर स्क्वायर में एक साथ सैकड़ों लोगों ने किया योग

Updated : Jun 20, 2023 22:29
|
Editorji News Desk

International Yoga Day Celebration: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर भारत से साथ दुनिया भर के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी कोल लेकर लंदन (London perform Yoga) में सेंट्रल लंदन के ट्राफलगर स्क्वायर (Trafalgar Square) का नजारा देखने लायक था. यहां सैकड़ों लोगों ने एक साथ योग किया.  

इस कार्यक्रम का आयोजन इंडियन हाई कमीशन (Indian High Commisison) और लंदन के मेयर (Mayor of London)ने मिलकर कराया था. न्यूज एजेंसी एएनआई, ने लोगों के योग करते हुए वीडियो शेयर किए हैं. इस वीडियो में कई लोग ट्राफलगर स्क्वायर में योगा करते हुए दिख रहे हैं. 

खास बात ये रही कि पौराणिक कथाओं के प्रसिद्ध लेखक अमीश त्रिपाठी ने भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगा सेशन में हिस्सा लिया. योग का अभ्यास करने के कई लाभों को बढ़ावा देने के लिए हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. 

यहां भी क्लिक करें: International Yoga Day 2023: 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है योग दिवस, जानिए क्या है इस साल की थीम
 
पीएम मोदी अमेरिका में मनाएंगे योग दिवस 

बता दें कि पीएम मोदी (PM Modi US Visit) इस बार अमेरिका में योग दिवस मनाएंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में अमेरिका के न्यू यॉर्क स्थित UN हेडक्वार्टर (UN Head Quarter) में योग दिवस का आयोजन किया जाएगा. जिसमें  180 से ज्यादा देशों के डिप्लोमैट्स, आर्टिस्ट्स, लीडर्स और एंटरप्रेन्योर समेत कई लोग शामिल होंगे. 

21 जून को ही क्यों मनाया जाता है योग दिवस ?

पंचांग के मुताबिक 21 जून को उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन होता है. इसे ग्रीष्म संक्रांति कहते हैं, जिसके बाद सूर्य दक्षिणायन होता है. सूर्य के दक्षिणायन होने पर इसका तेज कम हो जाता है, जिससे वातावरण अशुद्ध हो जाता है, कीटाणु उत्पन्न होते हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है. ऐसे में अध्यात्मिक सिद्धियों को प्राप्त करने और तन-मन को स्वस्थ रखने के लिए 21 जून का दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए चुना गया है.

कैसे हुई अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरूआत ?

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 69वें सत्र में अपने संबोधन के दौरान योग दिवस का विचार प्रस्तावित किया था. जिसके बाद 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के सभी 193 सदस्य देशों ने सर्वसम्मति से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने पर सहमति व्यक्त की. जिसका उद्घाटन समारोह 21 जून, 2015 को हुआ था.

INTERNATION YOGA DAY

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?