दक्षिण अमेरिकी देश पेरू (Peru) में मंगलवार को प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए संघर्ष (Violent Clashes) में दो किशोरों समेत 17 लोगों की मौत हो गई. जुलिएका शहर (Juliaca) में हुई इस हिंसक झड़प में 73 लोगों के घायल होने का भी समाचार है जिसमें कई महिलाएं भी शामिल हैं. खराब होते माहौल के चलते पेरू सरकार ने तीन दिनों का कर्फ्यू लगा दिया है और माना जा रहा है कि जल्द ही राष्ट्रपति डीना बोलुर्ते (Dina Boluarte) इमरजेंसी (Emergency) का ऐलान कर सकती हैं.
बता दें कि पेरू में पूर्व राष्ट्रपति पेड्रो कास्टिलो के समर्थक उनके तख्तापलट से नाराज हैं और वो उनकी रिहाई की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल, पूर्व राष्ट्रपति कास्टिलो को देश में डर का माहौल पैदा करने के चलते बीते दिसंबर महीने में 18 महीनों के लिए गिरफ्तार किया गया था.