पाकिस्तान (Pakisatn) की राजनीति में अहम भूमिका निभानेवाले जनरल परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) का रविवार को निधन हो गया. 1943 में भारत की राजधानी दिल्ली (Delhi) में जन्में मुशर्रफ ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ से लेकर राष्ट्रपति (President) पद तक का सफर तय किया और सालों बाद देशद्रोह के आरोप में फरार घोषित कर दिए गए और फिर मौत (Death Sentence) की सजा सुनाई गई. यहां जानें सैन्य प्रमुख से राष्ट्रपति (President) बनने तक का उनका रोचक सफर.
ये भी पढ़ें: Terrorist attack conspiracy: भारत में 'लोन वुल्फ अटैक' की प्लानिंग में था पाकिस्तान, NIA ने किया नाकाम
1961 में मुशर्रफ सेना में शामिल हुए, 1965 में पहला युद्ध लड़ा
1971 में भारत के खिलाफ युद्ध की अगुवाई की और हार गए
अक्टूबर 1998 में सैन्य प्रमुख का ओहदा मिला
1999 में तख्तापलट कर खुद राष्ट्रपति बन गए
2002 में हुए पाकिस्तान के आम चुनावों में बहुमत से जीते
2008 में नई गठबंधन सरकार ने मुशर्रफ पर महाभियोग चलाया
2008 में ही राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया और ब्रिटेन चले गए
देशद्रोह के मामले में 2019 में विशेष अदालत ने मौत की सजा सुनाई