Pervez Musharraf Death: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ (Former President General Pervez Musharraf) को कराची (Karachi) के कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा. इसके लिए उनके पार्थिव शरीर को पाकिस्तान लाया जाएगा. जियो न्यूज के मुताबिक, परवेज मुशर्रफ के परिजनों ने उनके पार्थिव शरीर को पाकिस्तान ले जाने के लिए दुबई (Dubai) स्थित पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास में एक आवेदन दिया है.
विशेष सैन्य विमान से लाया जाएगा पार्थिव शरीर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुशर्रफ के पार्थिव शरीर को पाकिस्तान लाने के लिए एक विशेष सैन्य विमान नूर खान एयरबेस से दुबई के लिए उड़ान भरेगा. दूतावास की ओर से कहा गया है कि 'हम उनके परिवार के संपर्क में हैं और वाणिज्य दूतावास हर संभव मदद करेगा.
मुशरफ ने दुबई में ली आखिरी सांस
बता दें कि रविवार को पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का निधन हो गया था. उन्होंने दुबई में 79 साल की उम्र में आखिरी सांस ली.