पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) की हालत नाजुक हैं. वे बीते तीन हफ्ते से अस्पताल में भर्ती हैं...खुद मुशर्रफ के परिवार ने ट्वीट करके कहा है कि वे बेहद गंभीर स्थिति में हैं...जहां से रिकवरी संभव नहीं है. उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है. उनके लिए प्रार्थना करें. दूसरी तरफ शुक्रवार को ये अफवाह फैली की जनरल मुशर्ऱफ की मौत हो गई है. जिसका उनके परिवार और पाकिस्तान के नेताओं ने खंडन किया.
उनके ही पूर्व सहयोगी और पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने बताया कि मुशर्रफ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक अस्पताल में भर्ती हैं. जहां डॉक्टरों की टीम 24 घंटे उनकी निगरानी कर रही है. बता दें कि मुशर्रफ को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या और लाल मस्जिद के मौलवी के मारे जाने के मामले में भगोड़ा घोषित किया गया है. पूर्व सैन्य शासक इलाज के लिए मार्च 2016 में दुबई गए थे और तब से वापस नहीं लौटे हैं.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कौन है मुशर्रफ ?
जनरल परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान के पूर्व तनाशाह हैं. उन्होंने पाकिस्तान पर 1999 से 2008 तक शासन किया. उन्होंने ही 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अंधेरे में रखकर कारगिल युद्ध की शुरुआत की थी. इतना ही नहीं, उन्होंने सेनाध्यक्ष रहते तख्तापलट कर पाकिस्तान में मार्शल लॉ भी घोषित किया था.
ये भी पढ़ें: हैवानियत! UP के Kanpur में कलयुगी मां ने रेता 1 साल के मासूम का गला, शव को कूड़ेदान में फेंका