Philippines: फिलीपींस की राजधानी मनीला के दक्षिणपूर्व में स्थित लगुना झील (Laguna Lake, southeast of Manila) में एक यात्री नाव तेज हवाओं के कारण पलट गई (Passenger boat capsized due to strong winds), जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 40 अन्य को बचा लिया गया है. बचाव अभियान फिलहाल जारी है. हालांकि नौका में सवार लोगों की कुल संख्या की तत्काल जानकारी नहीं मिली है.
फिलीपींस तट रक्षक के मुताबिक बिनंगोनन शहर के कलिनावन गांव से लगभग 46 मीटर दूर यह हादसा तब हुआ जब तेज हवा से घबराकर नाव में सवार यात्री उसमें एक तरफ चले गए, जिससे वह असंतुलित होकर पलट गई. रिजल प्रांत की पुलिस ने बताया कि उन्होंने तट रक्षक बल और अन्य स्थानीय अधिकारियों की मदद से तुरंत खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया और कम से कम 40 लोगों को बचा लिया गया जबकि कई डूब गए.