Indian Navy: 'भारत है समंदर का असली बॉस...'ये कहना है फिलीपीन्स के एक्सपर्ट का. बताया जा रहा है कि फिलीपीन्स के एक्सपर्ट ने चीन को इंडियन नेवी की ताकत का बखान किया है. हाल ही में भारत ने समुद्र में मर्चेंट शिप एमवी रूएन को समुद्री लुटेरों से छुड़ाया है. 2600 किलोमीटर दूर से मरीन कमांडो ने 35 समुद्री लुटेरों से सरेंडर करवाया और शिप पर मौजूद चालक दल के 17 सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
इंडियन नेवी और इंडियन एयरफोर्स ने मिलकर इस ऑपरेशन को पूरा किया. भारत के इसी साहसी कारनामे पर विदेशी एक्सपर्ट्स अब कसीदें पढ़ रहे हैं.
फिलीपीन्स के मैरीटाइम सिक्योरिटी एक्पर्ट कॉलिन ने भारत की तारीफ की है और साथ ही चीन को भी इशारों में चिढ़ाया है. कॉलिन ने कहा कि भारत का यह ऑपरेशन उनको मात देता है, जो झूठे प्रचार-प्रसार के लिए आकर्षक वीडियो पब्लिश करना पसंद करते हैं.
कॉलिन का यह इशारा चीन की तरफ था.
जानकारों की मानें तो समुद्र में चीन का कई देशों से विवाद है. दक्षिण चीन सागर में भी वह अपना हक जमाता है. इसे लेकर फिलीपीन्स समेत कई देशों से उसकी तनातनी है.
इसे भी पढ़ें- Haiti की राजधानी में हमलावरों ने की हिंसा, 12 लोग मरे...आखिर क्यों हमला कर रहा ये गिरोह?