फिलीपीन (Philippines) में इस साल के सबसे भीषण तूफान (storm) में करीब 100 लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग अब भी लापता हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि जान गंवाने वाले 98 लोगों में से कम से कम 53 लोग बाढ़ और भूस्खलन के कारण मारे गए. ये लोग बैंगसमोरो स्वायत्त क्षेत्र के मैगुइन्डानाओ के थे. उष्णकटिबंधीय तूफान 'नालगा' की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं भी हुई हैं.
तूफान से द्वीपसमूह के एक बड़े हिस्से में तबाही मच गई , हालांकि रविवार को फिलीपीन को तूफान से राहत मिली क्योंकि तूफान देश के बाहर दक्षिण चीन सागर में पहुंच गया.
सरकार की प्रमुख आपदा प्रतिक्रिया एजेंसी के मुताबिक फिलहाल 69 लोग घायल हैं और कम से कम 63 लोग लापता हो गए हैं. तूफान से करीब 10 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए, इनमें 9 लाख से ज्यादा ग्रामीण शामिल हैं. ये लोग फिलहाल शरण स्थलों और अपने रिश्तेदारों के घरों में रह रहे हैं. तूफान ने कई हजार एकड़ में फैले फसलों को भी नुकसान हुआ है.