Sudan Plane Crash: रविवार देर रात अफ्रीकी देश सूडान में बड़ा प्लेन हादसा हो गया. इस प्लेन क्रैश में सेना के 4 कर्मचारियों के साथ 9 यात्रियों (9 passengers killed) की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में एक बच्ची की जान बच गई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है. दरअसल सूडान के पोर्ट सूडान एयरपोर्ट (Port Sudan Airport) से सिविल एयरक्राफ्ट उड़ान भर रहा था. उसी समय अचानक उसमें तकनीकी खराबी आ गई और प्लेन टेकऑफ करते समय ही क्रैश हो गया.
यह भी पढ़ें: Road Accident In Bangladesh: बांग्लादेश में बड़ा सड़क हादसा, तालाब में बस गिरने से 17 यात्रियों की मौत
बता दें इससे पहले साल 2021 सितंबर में सूडान की राजधानी खार्तूम (Khartoum) में भी सैन्य विमान हादसा हुआ था, हादसे में लेफ्टिनेंट कर्नल सहित 3 अधिकारियों की जान गई थी.